ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़े दो अंतरजनपदीय गैंगस्टर, अवैध असलहा व पिकअप बरामद, काफी दिनों से थी तलाश

चंदौली। इलिया पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय दो शातिर गौ-तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आरोपी अवैध गौ-तस्करी के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी वांछित थे। आरोपियों के पास से एक बोलेरो पिकअप, एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

 

इलिया पुलिस टीम को सूचना मिली कि माल्दह गांव की ओर से एक बोलेरो पिकअप संदिग्ध स्थिति में आ रही है। टीम ने बनरसिया तिराहे पर घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। तलाशी लेने पर वाहन में सवार दो व्यक्तियों साहवान अंसारी (35 वर्ष, महुआरी, राबर्ट्सगंज) और चांद मुहम्मद उर्फ सोनू (20 वर्ष, खुटहनिया, घोरावल) को गिरफ्तार किया गया। वाहन की तलाशी में चालक सीट के नीचे से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सोनभद्र से गौवंश को लादकर बिहार ले जाते हैं और सुरक्षा के लिए हथियार साथ रखते हैं। गिरफ्तार साहवान अंसारी के खिलाफ पूर्व में कई गंभीर धाराओं में कुल छह मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, गौवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट और डकैती शामिल हैं। चाँद मुहम्मद के खिलाफ भी इलिया थाने में ताजा मुकदमा दर्ज हुआ है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!