
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के राहुल इंटरनेशनल स्कूल महुअर कला में बुधवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गईं आठवीं में पढ़ने वाली दो छात्राएं अचानक गायब हो गईं। शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो उठे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चल सका तो थाने पहुंचे और पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस बच्चियों की तलाश में जुट गई है। दो दिन पूर्व नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय में इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली तीन छात्राएं भी अचानक गायब हो गईं जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।
बलुआ क्षेत्र के पंडुकपुर और कैलावर निवासी दो छात्राएं राहुल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं। बुधवार को विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुई थीं लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी। काफी ढूंढने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका तो परिवार के लोग थाने पहुंचे और बच्चियों के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। बच्चियों की तलाश के लिए टीम लगा दी गई है जल्द ही उन्हें बरामद कर लिया जाएगा।

