
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के बगही कुम्भापुर ओवरब्रिज के पास शनिवार दोपहर ट्रक ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। इससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नई बाजार के महेसुआ निवासी राजेंद्र लाल श्रीवास्तव (उम्र लगभग 50 वर्ष) मोपेड से कही जा रहे थे। उसी दौरान बगही कुंभापुर ओवरब्रिज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे उन्हें गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया। वहीं, दुर्घटना में शामिल ट्रक/ट्रेलर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पुलिस द्वारा यातायात को सामान्य कराया गया और परिजनों को सूचना दी गई।

