क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

chandauli news: बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, तीन की मौत, आठ घायल, घटना से मची अफरा-तफरी

चंदौली। चकिया कोतवाली अंतर्गत वनभीषमपुर गांव के समीप बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। 11 लोग ट्राली के नीचे दब गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चकिया क्षेत्र में आए दिन इस तरह की घटनाएं देखने को सुनने को मिलती हैं लेकिन पुलिस घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही। ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप से सवारियों को ढोने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

 

मंगलवार की शाम शहाबगंज थाना क्षेत्र के भूसी गांव से बारात चकिया क्षेत्र के तेंदुई गांव में जा रही थी। ट्रैक्टर-ट्राली पर 11 बाराती सवार थे। वनभीषमपुर गांव के सामने ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। कई लोग ट्राली के नीचे दब गए। अंधेरा होने और मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करने के चलते लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। कुछ देर बाद राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिहार के चंदा गांव निवासी 19 वर्षीय सतीश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बिहार निवासी 28 वर्षीय प्रदीप और भूसी गांव निवासी गोलू 15 वर्ष ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक घायल की हालत नाजुक होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी होते ही सीओ चकिया रघुराज भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मातहतों से घटना के बाबत जानकारी ली।

Back to top button
error: Content is protected !!