चंदौली। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से प्रैक्टिकल देकर लौट रहे छात्र से बदमाशों ने मोबाइल और पैसे छीन लिए। घटना वाराणसी के जाल्हूपुर बाजार के पास हुई। घटना के बाद भुक्तभोगी काफी सहमा हुआ है।
जिले के धानापुर थान क्षेत्र निवासी सरफराज अंसारी महात्मा काशी विद्यापीठ में प्रैक्टिकल की परीक्षा देने के लिए गया था। वहां से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहा था। उसी दौरान आशापुर रेलवे क्रासिंग के दौरान एक युवक ने हाथ मारकर लिफ्ट मांगी। सरफराज ने नेकी का परिचय देते हुए उसे बाइक पर लिफ्ट दे दी। बताया कि कुछ दूर आगे आने के बाद युवक बाइक से उतर गया। उसके बाद फोनकर अपने साथियों को पल्सर बाइक से बुलाया। सरफराज उसे छोड़कर जब जाल्हूपुर बाजार के पास पहुंची तभी पल्सर बाइक पर सवार होकर साथियों के साथ आए उक्त युवक ने मारपीटकर उसका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल के कवर में 4 हजार रुपये पड़े थे। घटना के बाद भुक्तभोगी ने अपना सिम तो ब्लाक करा दिया, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं दी। घटना के बाद वह काफी डर गया है।