ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, पहाड़ी के नीचे छिपाकर रखे थे गहने

चंदौली। चकिया पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो बाल अपचारी शामिल हैं। पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर पहाड़ी के नीचे से गहने बरामद किए हैं। पुलिस चोरों से पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

क्षेत्र के भटवारा खुर्द गांव में पिछले 3 जुलाई को प्रभुदयाल पटेल के घर में दिनदहाड़े घुसकर लाकर को तोड़कर सोने का मांग टीका नथिया एक जोड़ी झाला सीकडी तथा सोनाटा कंपनी की एक गोल्डन कलर की घड़ी चोरी की घटना हुई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही थी। सोने के जेवर बरामद किए गए। पुलिस द्वारा घटना की जांच करते हुए चोरी में शामिल अनिल कुमार पुत्र मुरारी हरिजन निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया सहित तीन किशोरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुकतो ने बताया कि चोरी के बाद सभी आभूषण को हम लोगों ने चकिया शेरवा मुख्य मार्ग पर भटवारा कला गांव के दुल्हनिया दाई मंदिर के पास पहाड़ी के किनारे छुपाया था। सभी लोग माल बंटवारे को लेकर पहाड़ी के किनारे इकट्ठा हुए थे। इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया। इसके बाद अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने मौके से चोरी किए गए सभी आभूषणों को बरामद कर विधिक कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उपनिरीक्षक अवधेश यादव, गिरीशचंद्र राय, हेड कांस्टेबल दीपचंद गिरी, जलभारत यादव, रमेश कुमार शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!