ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : पुलिस के हत्थे चढ़े तीन इनामी अपराधी, काफी दिनों से बने थे चुनौती, गैंगस्टर के तहत की गई थी कार्रवाई

चंदौली। पुलिस ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए गए अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। दो अपराधियों पर 15-15 हजार और एक पर 10 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को काफी दिनों से उनकी तलाश थी।

 

चकिया थानाध्यक्ष अतुल कुमार की टीम ने शिकारगंज पोखरे के पास से 15-15 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त चंदन कुमार और कैलाश उर्फ हिरन को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना चकिया में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है। चंदन कुमार के विरूद्ध मु.अ.सं. 223/24 (गैंगस्टर एक्ट) और मु.अ.सं. 201/2024 (धारा 303(2)/317(2) बीएनएस) के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं कैलाश उर्फ हिरन के खिलाफ भी मु.अ.सं. 223/24 (गैंगस्टर एक्ट), मु.अ.सं. 201/2024 (धारा 303(2)/317(2) बीएनएस) के साथ ही आर्म्स एक्ट, चोरी और सीआरपीसी की धारा 110 जी के तहत मामले दर्ज हैं।

 

अलीनगर पुलिस ने 10 हजार के इनामी अपराधी को पकड़ा। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पचफेड़वा हाईवे के पास से 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त सुभाष कुमार को गिरफ्तार किया। सुभाष कुमार, प्रयागराज निवासी, गैंगस्टर एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम सहित कई मामलों में वांछित था।

 

Back to top button
error: Content is protected !!