fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीडीयू जीआरपी के हत्थे चढ़े तीन अंतरराज्यीय शातिर चोर, लाखों का माल बरामद, ट्रेनों में यात्रियों को बनाते थे निशाना

चंदौली। डीडीयू जीआरपी ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए तीन अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का तीन लाख का माल बरामद किया गया। शातिर चोर ट्रेनों में यात्रियों को निशाना बनाते थे।

जीआरपी ने स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर ½ से शातिर चोरों को पकड़ा। उनकी पहचान फौजदार मोहम्मद, निवासी रमरेपुर, वाराणसी कैंट, संतोष चौहान उर्फ सट्टी, निवासी लखमापुर, मुगलसराय और संग्राम डोम, निवासी चंद्रिका मोड़, अलीनगर के रूप में हुई। फौजदार मोहम्मद के खिलाफ 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। उनके पास से लगभग 3 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल, नकद, चैन, अंगूठी व अन्य सामान बरामद हुए, जो जीआरपी डीडीयू और वाराणसी के विभिन्न केसों से संबंधित हैं। इनमें वीवो, सैमसंग, ओपो, रेडमी, रियलमी व शाओमी कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। इसके अलावा सफेद धातु की पैजनी, पीली धातु की अंगूठी और अन्य आभूषण भी शामिल हैं।

शातिर चोर स्टेशन परिसर, आउटर व ट्रेनों में यात्रियों की जेब और मोबाइल की चोरी/झपटमारी करते थे। बाद में उसे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे। पूछताछ में तीनों ने कई वारदातों में संलिप्तता स्वीकारी है। फौजदार मोहम्मद पर 23 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें NDPS एक्ट, झपटमारी, चोरी आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा संतोष चौहान पर 9 मुकदमे, जबकि संग्राम डोम के खिलाफ 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में सीनियर उप निरीक्षक संदीप राय, संदीप शर्मा, श्रीकांत मौर्य, हे.का. मनोज यादव, कांस्टेबल राहुल यादव, सुषांत यादव और रूपेश पांडेय शामिल रहे।

Back to top button