
चंदौली। इलिया पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल छह बैटरियां (दो बड़ी व चार छोटी) बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों में अनिकेत उर्फ बंटी पुत्र चन्द्रशेखर, शनि पुत्र डबलू दोनों निवासी ग्राम बरियारपुर थाना इलिया जनपद चंदौली तथा राजन पुत्र स्व. दुधनाथ निवासी ग्राम चन्दा थाना चांद जनपद कैमूर भभुआ (बिहार) शामिल हैं।
गिरफ्तारी भिटिया शिव मंदिर, ग्राम घोड़सारी के पास मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी करते हुए तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया। उनके कब्जे से बरामद बैटरियां चोरी की बताई जा रही हैं।अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0स0 81/2025 धारा 305(A), 331(4), व 317(2) बीएनएस थाना इलिया में मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह
- उ.नि. उमाकांत यादव
- हे.का. ज्ञानेश्वर पांडेय
- हे.का. जयप्रकाश सिंह
- का. अजीत कुमार

