fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में तीन अपराधियों को किया जिलाबदर, छह माह के लिए जिले की सीमा से हुए बाहर  

चंदौली। जिले में अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के नेतृत्व में जनपद के तीन आदतन, पेशेवर एवं मनबढ़ अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की सख्त कार्रवाई की गई।

 

प्रशासन द्वारा इन तीनों अपराधियों को उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में लिप्त पाए जाने के बाद आगामी छह माह के लिए जनपद चंदौली की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित कर दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यदि ये अपराधी इस अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाए गए, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।

 

जिला बदर किए गए अपराधियों का विवरण:

  1. चन्दन उर्फ राज पासवान
    ग्राम अमोघपुर, थाना अलीनगर
  • मु0अ0सं0 454/2020 (धारा 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 – थाना मुगलसराय)
  • मु0अ0सं0 123/2020 (धारा 379, 411 – कोतवाली, वाराणसी)
  • मु0अ0सं0 144/2021 (गैंगस्टर एक्ट – थाना मुगलसराय)

 

  1. हरिशचन्द्र उर्फ हरिचरन
    ग्राम परशुरामपुर, थाना अलीनगर
  • मु0अ0सं0 34/2021 (आबकारी अधिनियम एवं धोखाधड़ी – थाना बबुरी)
  • मु0अ0सं0 16/2022 व 318/2022 (गैंगस्टर एक्ट एवं आबकारी – थाना अलीनगर)

 

  1. रमेश बिन्द
    ग्राम मेढान, थाना धीना
  • विभिन्न मुकदमों में पशु क्रूरता अधिनियम, गोवध निवारण अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपित – थाना धीना

Back to top button