ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बेजुबानों की मौत, पहुंची पशुपालन विभाग की टीम

चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के ढून्नु गांव में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन गायों की मौके पर ही मौत हो गई। कई झुलस गईं। यह घटना दिन में उस समय हुई जब मवेशी सिवान में खुले मैदान में चारा खा रहे थे।

 

नौगढ़ थाना क्षेत्र के लेडहा गांव निवासी कैलाश यादव प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी अपनी लगभग 60 गायों को लेकर शहाबगंज के रामपुर गांव निवासी संदीप बहादुर सिंह के यहां पुआल खिलाने लाए थे। मंगलवार को मौसम खराब होने के बावजूद सभी गायें खुले सिवान में थीं, तभी अचानक तेज गरज और चमक के साथ बिजली गिरी और उसकी चपेट में आकर तीन गायों की मौत हो गई।

 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और प्रशासन को जानकारी दी गई। सूचना के बाद पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुजीत कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत गायों का पोस्टमार्टम किया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!