ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : चोरों ने एक ही रात तीन घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार, नकदी, जेवरात के साथ आर्मी पहचान पत्र भी ले गए

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हाईवे चौकी क्षेत्र के माधोपुर और नरसिंहपुर गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोर नगदी, जेवरात और जरूरी दस्तावेज ले गए। गृहस्वामियों की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। एक साथ तीन घरों में चोरी से लोगों में आक्रोश है।

 

माधोपुर गांव निवासी प्रभु नारायण उपाध्याय के घर सबसे बड़ी वारदात हुई। पीड़ित के अनुसार, चोरों ने पिछला दरवाजा रॉड से तोड़कर घर में प्रवेश किया। परिजनों के सोते समय चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया और बच्चों के कमरे में घुसकर अलमारी और बक्से का ताला तोड़ दिया। इसके बाद चोरों ने एक लाख रुपये नकद और लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। इतना ही नहीं, वे पीड़ित का आर्मी पहचान पत्र भी साथ ले गए।

 

इसके बाद चोरों ने नरसिंहपुर गांव में हरिमोहन श्रीवास्तव और कन्हैया लाल श्रीवास्तव के घरों को भी निशाना बनाया। हालांकि इन घरों में चोर बड़ी चोरी को अंजाम नहीं दे सके क्योंकि परिजनों की नींद खुल गई और शोर मचाने पर चोर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पर सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Back to top button
error: Content is protected !!