
चंदौली। सदर कोतवाली के बर्थरा गांव स्थित काली माता मंदिर का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने प्रतिमा से सोने की नथिया, आंख और हार समेत अन्य सामान चुरा लिया। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर मंदिर के व्यस्थापक ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग की है।
मंदिर के व्यवस्थापक रामकृत शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुजारी रामअनुज दुबे मंगलवार की सुबह मंदिर गए तो ताला टूटा देखा। काली प्रतिमा पर चढ़ी सोने की नथिया, आंख और तीन बिंदी, चांदी का मुकुट, खप्पर हार, पीतल के चार घंटे घड़ियाल पर हाथ साफ कर दिया। सूचना के बाद पीआरवी मौके पर पहुंची थी और मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने तत्काल घटना का खुलासा करते हुए चोरों को पकड़ने की मांग की है।