fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : पुलिस चौकी पर शराब दुकानदार व चखना विक्रेता में होता रहा झगड़ा, मूकदर्शक बनी रही पुलिस

महंगे रेट पर शराब की बिक्री को लेकर दोनों में हुआ विवाद वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन को पकड़ा पहले भी शराब की दुकान पर झगड़े में हो चुकी हैं हत्याएं, पुलिस बेपरवाह

चंदौली, शराब दुकानदार, मारपीट, पुलिस चौकी
  • महंगे रेट पर शराब की बिक्री को लेकर दोनों में हुआ विवाद वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन को पकड़ा पहले भी शराब की दुकान पर झगड़े में हो चुकी हैं हत्याएं, पुलिस बेपरवाह
  • महंगे रेट पर शराब की बिक्री को लेकर दोनों में हुआ विवाद
  • वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आधा दर्जन को पकड़ा
  • पहले भी शराब की दुकान पर झगड़े में हो चुकी हैं हत्याएं, पुलिस बेपरवाह

 

चंदौली। अलीनगर थाना अंतर्गत आलू मिल के समीप शराब की दुकान पर दो पक्षों में विवाद हो गया। शराब दुकान संचालक चकना विक्रेता को गिरेबान पकड़कर पुलिस चौकी पर ले गया और गालीगलौज करता रहा। वहीं चौकी पर मौजूद पुलिसवाले तमाशा देखते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों को पकड़ा है। बता दें कि पहले भी जिले में शराब की दुकानों पर विवाद में हत्याएं हो चुकी हैं। फिर भी पुलिस महकमा गंभीर नहीं है।

 

शनिवार की देर रात शराब दुकान संचालक व चखना बेचने वाले दुकानदार में विवाद के बाद मारपीट हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो रात 11 बजे का बताया जा रहा है। ऐसे में आबकारी गाइडलाइन के विपरीत दुकान रात 11 बजे तक खुली थी। लोगों की मानें तो चखना दुकानदार की ओर से महंगे रेट पर शराब बेचे जाने की शिकायत की गई। इसको लेकर शराब दुकानदार से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की शराब ठेका संचालक ने चीखना संचालक को चौकी पर ले जाकर जम कर धुनाई कर दी। वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह चौकी पर बैठे पुलिस मुखदर्शक बनी रही। शराब संचालक द्वारा पुलिस चौकी पर ही चखना बिक्रेता का गिरेवान पकड़कर गालीगलौज किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस चौकी के इर्द गिर्द दुकानों पर 10 बजे के बाद शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। यही नहीं शराब ठेके से महज़ लगभग 10 मीटर पर स्थापित आलू मिल पुलिस चौकी भी है। इसके बावजूद ओभर रेट में शराब बेचने का सिलसिला जारी है। मामले में अलीनगर पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई।

Back to top button