वाराणसी

वाराणसी : मदिरा की बोतलों से हुआ काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का भव्य शृंगार

वाराणसी। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के विग्रह का भव्य शृंगार मंगलवार को मदिरा की बोतलों से किया गया। बाबा के दरबार में उनके खास शृंगार के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब सुबह से ही उमड़ पड़ा है। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटिंग्स और फुल मलाओं से सजाया गया है।

भोर में बाबा के विग्रह की पंचामृत स्नान कराने के बाद नए वस्त्र धारण कराया गया। पूजन अर्चन के बाद बाबा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया। दोपहर तक हजारों श्रद्धालुओं ने काल भैरव का दर्शन पूजन किया। दोपहर बाद मंदिर का कापट बंद कर शयन आरती हुई। इसके बाद शृंगार कर दोबारा भक्तों के दर्शन पूजन के लिए मंदिर परिसर को खोला गया।

बाबा का दर्शन पूजन देर रात तक चलता रहेगा। श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु बाबा काल भैरव के दरबार में भी मत्था टेकने जरूर आते हैं। साल के अंतिम दिन और नए साल पर भी बाबा काल भैरव दरबार में भक्तों का हुजुम भोर से ही पहुंचने लगता है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!