क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः महंगे फ्लैट और कार की ईएमआई भरने को होनहार इंजीनियर बन गया तस्कर, गिरफ्तार

चंदौली। हुंडई कार से गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर को मुगलसराय पुलिस ने मंगलवार को औद्योगिक नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। कार की डिक्की से 30 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत छह लाख रुपये बताई जा रही है। बिहार के दारुलपुर, बहुवारा, दुर्गावती निवासी आशुतोष पांडेय के इंजीनियर से गांजा तस्कर बनने के पीछे के कहानी काफी दिलचस्प है।

होनहार इंजीनयर बना गांजा तस्कर
पुलिस के अनुसार बिहार निवासी आशुतोष पांडेय वर्ष 2015 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पढ़ने नासिक गया। 2018 में वह छात्रों को पढ़ाने लगा। इससे अच्छी आमदनी होने लगी तो वहीं महंगा फ्लैट और कार खरीद ली। लेकिन लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति चरमरा गई। कोचिंग बंद होने के बाद आशुतोष गांव लौट आया। लाकडाउन खत्म होने का इंतजार करने लगा। बैंक में जमा धन फ्लैट और कार की ईएमआई भरने में खर्च हो गए। उसके एक तस्कर मित्र ने परेशानी का फायदा उठाया और गांजा तस्करी के धंधे के बारे में बताया। आशुतोष तैयार हो गया और गांजा की तस्करी करने लगा। काले धंधे से अच्छी कमाई होने लगी तो लाकडाउन समाप्त होने के बाद भी वापस लौटने का विचार छोड़ तस्करी के धंधे को बढ़ाने में जुट गया। पूरे पूर्वांचल में अपना नेटवर्क स्थापित करना चाहता था लेकिन मुगलसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार मिश्र, संजय सिंह, रणजीत सिंह, अरविंद कुमार, सुमंत कुमार शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!