ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : जिले के इन गांवों के काश्तकारों को मिलेगा उचित मुआवजा, डीएम ने दिया निर्देश, बोले, बिना नोटिस किसी का घर गिराया तो होगी कार्रवाई

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की मीटिंह हुई। इसमें चंदौली से सैदपुर 4 लेन और हिंगुतर-नादी-रामगढ़-गुरेरा 2 लेन सड़क निर्माण से संबंधित समीक्षा की गई। बैठक में संबंधित विभागों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

 

जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग को निर्देश दिया कि चौड़ीकरण कार्य में प्रभावित काश्तकारों और मकान मालिकों की भूमि या संपत्तियों का चिह्नांकन शीघ्र पूरा करें। प्रभावित गाटा और खातेदारों का अंश निर्धारण कर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उचित मुआवजा दिया जाए। यदि किसी की निजी भूमि, मकान, दुकान या अन्य संरचना प्रभावित होती है, तो उसका भी उचित मूल्यांकन कर मुआवजा दिया जाएगा।

 

उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना नोटिस दिए किसी भी व्यक्ति की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। साथ ही, संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से भुगतान प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए। देरी या लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उप जिलाधिकारी सकलडीहा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, नायब तहसीलदार और भूमि अधिग्रहण से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!