
चंदौली। सकलडीहा कस्बे में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा बदले जाने को लेकर शनिवार को तनाव की स्थिति बन गई। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों आंबेडकर समर्थक तिराहे पर जुट गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सकलडीहा एसडीएम और कोतवाल ने मौके ल पहुंचकर लोगों को समझाया।
समर्थकों का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के प्रतिमा को हटाया गया, जो दलित समाज का अपमान है। वहीं प्रशासन का कहना है कि यातायात सुधार कार्य के तहत मूर्ति को सुरक्षित तरीके से हटाया गया है और अब उसी स्थान पर नई प्रतिमा स्थापित की गई है।
तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी स्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की।
प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि चौराहे पर गोलंबर बनाकर भव्य संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।