क्राइमराज्य/जिला

Chandauli News: किशोर को विवाद के दौरान चाकू मारा, हालत नाजुक, ट्रामा सेंटर रेफर

 

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के साहूपुरी बाजार में शुक्रवार को एक किशोर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि साहूपुरी जनरल स्टोर के मालिक राज पटेल 17 वर्ष पुत्र सेठ राम पटेल पर विवाद के दौरान कुछ युवकों ने हमला किया। गंभीर अवस्था में किशोर को ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने पहले फोन कर किशोर को साहूपुरी के पास स्थित मंदिर बुलाया और फिर उसके पेट में चाकू मार दिया। गंभीर रूप से घायल किशोर को पड़ाव स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

फिलहाल स्थानीय दुकानदारों ने घटना को लेकर कुछ स्पष्ट जानकारी देने से इनकार किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।

Back to top button