क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: किशोर की गोली मारकर हत्या, चोरी कर भाग रहे चोरों से अकेले भिड़ गया था, गांव में तनाव

चंदौली। सैयदराजा थाना अंतर्गत दुधारी गांव में रविवार  देर रात चोरी की घटना के दौरान एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चोरी कर भाग रहे चोरों से 17 वर्षीय किशोर अकेले ही भिड़ गया। उसने एक चोर को दबोच लिया। उसे छुड़ाने के लिए साथ के बदमाशों ने किशोर को गोली मार दी। घटना से पूरे गांव में तनाव फैल गया है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है।

दुधारी गांव में कुछ चोर एक घर से चोरी कर भाग रहे थे। इसी दौरान गांव के किशोर मोनू राम (17 वर्ष) ने एक चोर को दौड़ा लिया और घर से कुछ दूर एक खेत में दबोच लिया। पकड़े जाने के डर से दूसरे चोर ने मोनू को गोली मार दी। हालांकि उसने चोर को नहीं छोड़ा। तब तक ग्रामीण भी पहुंच गए और चोर को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को घेरकर उसकी पिटाई कर दी। घायल अवस्था में आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है। वह बिहार का रहने वाला है। कुछ अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है और मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!