
चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव में नहर में नहाने के दौरान एक किशोर गहरे पानी में डूब गया। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किशोर नहर में नहा रहा था तभी अचानक गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख आसपास मौजूद बच्चों ने शोर मचाकर गांव वालों को सूचना दी। ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर अपने स्तर से तलाश शुरू की और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।
सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश में जुट गई। देर शाम तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा, लेकिन किशोर का पता नहीं चल सका है। पुलिस और गोताखोरों की टीम बच्चे की तलाश में लगातार प्रयासरत है।

