
चंदौली। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के आह्वान पर नियामताबाद ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
यह विरोध प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षकों को TET उत्तीर्ण करने की बाध्यता से मुक्त किए जाने और भारत सरकार की 2017 की NCTE नियमावली में संशोधन की मांग को लेकर किया जा रहा है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार पांडेय के आह्वान पर यह आंदोलन 22 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक चल रहा है। स्थानीय स्तर पर प्रदर्शन का नेतृत्व जिला महामंत्री उपेन्द्र बहादुर सिंह ने किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष हरेंद्र प्रताप सिंह, धीरेंद्र विक्रम सिंह, शाहबाज आलम खान, राम प्रकाश, ओम प्रकाश यादव, अनिरुद्ध सिंह, रवि मिश्रा, संजय सिंह, संजय यादव, अनुराग सिंह, रजनीश सिंह, अनूप कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, सुबोध कुमार, श्रीप्रकाश यादव, उमेश दुबे, आलोक मोहन सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, नोमान अहमद, अनुराधा सिंह, प्रज्ञा शर्मा, आराधना सिंह, बेबी मौर्या, निम्मी सिंह, नितिमा त्रिपाठी, पूर्णिमा सिंह, तृप्ति सिंह, आकांक्षा केशरी, अंकिता उपाध्याय, आरती कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष शिक्षक उपस्थित रहे।