चंदौली। ईशान स्पेशलिटी क्लिनिक आगामी पांच दिसंबर यानी मंगलवार को निःशुल्क न्यूरो परामर्श कैंप का आयोजन करने जा रहा है। मशहूर चिकित्सक डा. कुमार आशीष न्यूरो से संबंधित जटिल बीमारियों मसलन सिरदर्द, माइग्रेन, लकवा, स्ट्रोक, ब्रेन हैमरेज, हड्डी की चोट आदि का मुफ्त उपचार करेंगे। जिले में पहली दफा इस तरह का कैंप लगाया जा रहा है। पंजीकरण के लिए 9369610744 पर फोन कर पंजीकरण करा सकते हैं। जान लें कि ईशान स्पेशलिटी क्लिनिक चंदौली के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल के पूरब संचालित है।
Less than a minute