
चंदौली। जिले के धानापुर कस्बे में शनिवार शाम एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुट गई। मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
बिहार के मोहनियां के कुर्रा गांव निवासी कामेश्वर सिंह की पुत्री ज्योति सिंह की शादी इसी साल मार्च में धानापुर निवासी सुशांत सिंह उर्फ अमन के साथ हुई थी। शनिवार की शाम विवाहिता का शव कमरे में पड़ा मिला। परिजनों ने बताया कि विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव कमरे के अंदर पलंग पर पड़ा मिला, जिससे घटना पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
ज्योति की मौत की खबर जैसे ही मायके पक्ष को मिली, घर में कोहराम मच गया। मृतका के पिता कामेश्वर सिंह और चाचा नितेश सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ज्योति को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उनका कहना है कि ससुराल वालों ने मिलकर ज्योति की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी शरद गुप्ता ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।