
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के चकई गांव में सोमवार की देर रात एक 23 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है, वहीं ससुराल पक्ष का दावा है कि मौत करंट लगने से हुई है। घटना के बाद बलुआ पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतका काजल के पिता सिंगहा गांव निवासी संजय राम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी की शादी 8 मार्च 2020 को चकई गांव निवासी गोबिंद उर्फ राजा से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही काजल को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पिता का आरोप है कि गोबिंद और उसकी मां लगातार दहेज की मांग करते थे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ग्राम प्रधान के हस्तक्षेप पर काजल को मायके लाना पड़ा, जहां वह लगभग एक वर्ष तक रही। दो महीने पहले ही काजल अपने पति के साथ फिर ससुराल लौटी थी, हालांकि पति गोबिंद चंडीगढ़ में नौकरी के लिए चला गया था।
घटना की रात मायके पक्ष को सूचना दी गई कि काजल की मौत करंट लगने से हो गई है। लेकिन जब परिजन ससुराल पहुंचे तो उन्होंने काजल के गले पर संदिग्ध काले निशान और जीभ बाहर निकली हुई देखी, जिससे उनकी शंका और गहरी हो गई। परिजनों का आरोप है कि काजल की हत्या साजिशन की गई है और हत्या में ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के साथ ही पति के मामा और मौसा के लड़के भी शामिल हैं।
बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।