क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः युवक की मौत के बाद भीड़ का बवाल, सीओ की गाड़ी तोड़ी, पत्थबाजी में फूटा कोतवाल का सिर

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव में मंगलवार की सुबह पिकअप के धक्के से गांव निवासी जोखनलाल गुप्ता (36) व लल्ला यादव (40) घायल हो गए। दोनों संभल पाते इसके पहले ही वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने घायल जोखनलाल को रौंद दिया। जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रामनगर-पड़ाव मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गए और पुलिस को लक्ष्य कर पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में कोतवाल बृजेशचंद्र तिवारी का सिर फूट गया जबकि सीओ का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बहरहाल मुगलसराय एसडीएम ने मृतक के परिजनों को एक सप्ताह के अंदर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा देकर शांत कराया। हालांकि एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस पर पथराव करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है।

कटेसर गांव निवासी जोखनलाल गुप्ता सेमरा गांव में मिठाई की दुकान पर हेल्पर का काम करता था। गांव के ही लल्ला यादव की बाइक पर बैठकर दुकान पर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल होकर सड़क पर गिर गए। इसी बीच सामने से आ रहा ट्रक जोखनलाल को रौंदते हुए निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। आक्रोशित लोगों ने रामनगर-पड़ाव मार्ग पर रस्सी बांधकर चक्काजाम कर दिया। जानकारी के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गए। पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। कोतवाल के सिर में हल्की चोटें आईं। सीओ का वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। इससे हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी होने पर मुगलसराय एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कहा कि मृतक के परिजन जिन योजनाओं के लिए पात्र होंगे, उन सभी का लाभ एक सप्ताह के अंदर दिलाया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण मानें और चक्काजाम समाप्त किया। पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ चालक को हिरासत में ले लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!