
चंदौली। गरीब एवं असहाय वर्ग की मेधावी छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सूर्या हॉस्पिटल की ओर से सराहनीय पहल की गई। सीओ मुगलसराय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीओ अरुण सिंह की उपस्थिति में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. यशी त्रिपाठी तथा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम त्रिपाठी ने तीन छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की।
जिन छात्राओं को साइकिल दी गई, उनमें अंजली यादव (कक्षा 10, एलबीएस बालिका इंटर कॉलेज) शामिल हैं, जिनके माता-पिता दोनों का देहांत हो चुका है। निधि यादव (कक्षा 12, जनता हाई स्कूल) की माता का निधन हो चुका है, जबकि अनिता (गायत्री बालिका इंटर कॉलेज) के पिता नहीं हैं। तीनों छात्राएं विपरीत परिस्थितियों के बावजूद पढ़ाई में मेहनत कर रही हैं।
डॉ. यशी त्रिपाठी एवं डॉ. गौतम त्रिपाठी ने कहा कि समाज की जिम्मेदारी है कि वह जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर दे। शिक्षा ही उनके बेहतर भविष्य का आधार है और छोटी-छोटी मदद भी उनके आत्मविश्वास को मजबूत कर सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने चिकित्सक दंपति के इस मानवीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

