ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आरसेटी चंदौली में सक्सेसफुल एलुमनी मीट, सफल उद्यमियों ने बांटे अनुभव

चंदौली। ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ आत्मनिर्भर बनाने के मिशन में सक्रिय यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। आरसेटी परिसर में सक्सेसफुल एलुमनी मीट का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व प्रशिक्षित सफल उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान प्रशिक्षार्थियों को प्रेरणा दी।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। संचालन और अध्यक्षता निदेशक स्मिता वर्मा तथा कार्यालय सहायक संदीप यादव ने की। इस अवसर पर सिलाई, ब्यूटी पार्लर, कृषि उद्यम जैसे ट्रेड्स से जुड़े सफल एलुमनी मौजूद रहे।

 

निदेशक स्मिता वर्मा ने बताया कि अब तक सैकड़ों युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ा जा चुका है, जिनमें से कई एलुमनी ने बैंक लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू किया है और दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं।

 

मौजूद प्रशिक्षार्थियों ने कहा कि सफल एलुमनी से मिलना बेहद प्रेरणादायक रहा। उन्होंने सीखा कि छोटी शुरुआत से भी ईमानदारी, निरंतर प्रयास और सकारात्मक सोच के साथ बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!