चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: चहनियां में ज्योतिषविद् डॉ. जीवनाथ ओझा की मूर्ति का अनावरण

 

चंदौली।  चहनियां  क्षेत्र के विद्वानों और मनीषियों की उपस्थिति में सरस्वती इंटर कॉलेज, टाण्डाकला के संस्थापक प्राचार्य तथा प्रसिद्ध ज्योतिषविद् और गणितज्ञ स्व. डॉ. जीवनाथ ओझा की मूर्ति का अनावरण समारोह संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में सुतीक्षण मुनि आश्रम, चित्रकूट धाम के महंत श्री श्री रामेश्वर दास मौजूद रहे।

कहा कि डॉ. ओझा का पूरा जीवन समाज के कल्याण और शिक्षा प्रसार को समर्पित रहा। वे सदैव अमीरी-गरीबी, ऊंच-नीच और छुआछूत जैसी सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध प्रेरणास्रोत बने रहे और लोगों को शिक्षित व जागरूक करते रहे।विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि डॉ. ओझा का जीवन सादगी और समर्पण का प्रतीक था। उन्होंने हर वर्ग के लोगों में शिक्षा की अलख जगाई और सरस्वती इंटर कॉलेज, टाण्डाकला की स्थापना कर क्षेत्र में ज्ञान का दीप प्रज्वलित किया।कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान जयप्रकाश तिवारी, हरिद्वार ओझा, शिवपूजन ओझा, शिवशंकर ओझा, श्रेयांश ओझा, कादम्बिनी ओझा, रामेश्वर नाथ ओझा, शशांक शेखर ओझा, डॉ. एस.एन. ओझा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धनंजय उर्फ निखिल ओझा ने किया।

Back to top button