
चंदौली। चंदौली में हैवानियत की शिकार छह साल की मासूम बच्ची के परिवार से मिलने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्ल्यू बुधवार को गांव पहुंचे। दोनों नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और हरसंभव न्याय दिलाने का भरोसा जताया।
अजय राय ने कहा कि “यह घटना भाजपा सरकार के माथे पर कलंक है। मुख्यमंत्री बिहार चुनाव में व्यस्त हैं जबकि यूपी में मासूम बेटियों के साथ दरिंदगी हो रही है। राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है।” उन्होंने कहा कि “इंडिया गठबंधन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।”
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्ल्यू ने कहा कि अगर तीन दिन के भीतर पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो सपा बड़ा आंदोलन करेगी । दवा किया की पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव खुद चंदौली आएंगे।
नेताओं की मुलाकात के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि अब हमें न्याय की उम्मीद जगी है।

