
चंदौली। पीडीडीयू नगर के मैनाताली स्थित सेंट स्टीफेन स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा था। शिक्षा विभाग की मिलीभगत से स्कूल का संचालन बेरोकटोक जारी था। अभिभावक के पेन नंबर मांगने पर विद्यालय की ओर से उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बाद धांधली की पोल खुली। मामला उजागर होने के बाद विभाग ने स्कूल को सील कर दिया है। वहीं बिना मान्यता प्राप्त किए संचालन करने पर संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी है। कार्रवाई के बाद खलबली मची है।
पीडीडीयू नगर के नई बस्ती दामोदरदास पोखरा निवासी अजय कुमार विश्वकर्मा की पुत्री स्वीटी विश्वकर्मा स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन ने पेन (PEN) नंबर मांगा तो नहीं उपलब्ध कराया गया। विद्यालय प्रबंधन ने पेन नंबर उपलब्ध कराने में असमर्थता जता दी। बताया गया कि अभिलेखों की कमी के चलते विद्यालय को मान्यता प्राप्त नहीं हो पाई है।
अभिभावक ने इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। दरअसल, स्कूल अधिकारियों-कर्मचारियों की मिलीभगत से इतने दिनों तक संचालित हो रहा था। मामला उजागर हुआ तो सिक्षा विभाग हरकत में आया और स्कूल का संचालन बंद कराते हुए सील कर दिया। विद्यालय प्रबंधन को बिना मान्यता प्राप्त किए संचालन न करने की चेतावनी दी गई है। इस बाबत बीईओ नगर क्षेत्र राजेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मान्यता नहीं होने के कारण स्कूल को बंद कर दिया गया है। यदि दोबारा बिना मान्यता के विद्यालय का संचालन किया गया तो सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।