fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज :  डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, मजदूर की मौत, सदमे में परिजन

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा रिंग रोड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूरी कर घर लौट रहे युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रवि चौहान (निवासी महेवा संघती, थाना अलीनगर) के रूप में हुई है, जो मुगलसराय में लेबर का कार्य कर अपनी मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

 

रवि सैदपुरा रिंग रोड के पास पहुंचा, सामने अचानक डिवाइडर आ गया। रात का समय और अंधेरा होने की वजह से डिवाइडर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया। तेज रफ्तार में होने के कारण बाइक सीधा डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और रवि की मौके पर ही मौत हो गई।

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

 

Back to top button