fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : विशेष सचिव ने चकिया गोशाला का किया निरीक्षण, बोले, कमी मिली तो होगी कार्रवाई

चंदौली। विशेष सचिव सहकारिता व नोडल अधिकारी अच्छेलाल सिंह ने मंगलवार को चकिया गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान गोशाला में व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने पशुओं के लिए जरूरी इंतजाम करने के निर्देश मातहतों को दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

विशेष सचिव ने गोशाला में भूसा, हरा चारा, ठंड से बचाव के इंतजाम देखे। अधिकारियों से इसके बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने गोवंश आश्रय स्थल में व्यवस्था मुकम्मल रखने के निर्देश दिए। कहा कि पशुओं के लिए चारा, भूसा, पेयजल आदि की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। ठंड से बचाव के लिए काऊ कोट की भी व्यवस्था करें। किसी प्रकार की कमी मिली तो संबंधित की खैर नहीं। लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान ईओ एमलाल गौतम, बीडीओ रवींद्र प्रताप आदि मौजूद रहे।

 

Back to top button