ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे सपा नेता मनोज सिंह डब्लू, गंगा कटान पीड़ितों को जमीन और आवास देने की सरकार से की मांग

चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को धानापुर ब्लॉक के गंगा नदी से प्रभावित बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और वहां पीड़ित ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने नरौली, दीयां और गद्दोचक गांवों में लोगों से मिलकर उनके हालात का जायजा लिया। सपा नेता ने सरकार से मांग की कि गंगा के कटान से प्रभावित परिवारों को जमीन का आवंटन कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए।

 

मनोज सिंह ने कहा कि गंगा के किनारे बसे ग्रामीण अत्यंत ही दयनीय स्थिति में हैं। कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास न जमीन है, न पक्का मकान। उनके छोटे-छोटे घर नदी के किनारे हैं और गंगा के बढ़ते जलस्तर से हर पल खतरे में हैं। यदि पानी और बढ़ा, तो न सिर्फ उनका मकान बह जाएगा, बल्कि वे खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हो जाएंगे।

सपा नेता ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ग्रामीण लगातार राजस्व कर्मियों और अधिकारियों से जमीन और आवास की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गुमराह किया जा रहा है। ऐसे हालात में प्रशासन को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तत्काल इन पीड़ितों की मदद करनी चाहिए।

 

मनोज सिंह ने यह भी मांग की कि दीयां, गद्दोचक और अन्य बाढ़ग्रस्त गांवों में बड़ी नावों की व्यवस्था की जाए, ताकि आवागमन सुचारु हो सके। उन्होंने बताया कि इन गांवों के रास्ते जलमग्न हो चुके हैं, संपर्क पूरी तरह कट चुका है और ग्रामीणों को बाहर निकलने में भारी दिक्कत हो रही है। प्रशासन द्वारा राहत सामग्री और सहायता भी इन गांवों तक नहीं पहुंच पा रही है।

 

उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण ग्रामीणों को पीने के पानी, अनाज और पशुओं के चारे की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। मवेशी भूखे हैं और लोगों के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है। इस स्थिति में प्रशासन को जल्द से जल्द नावों व अन्य संसाधनों के माध्यम से इन क्षेत्रों में मदद पहुंचानी चाहिए।

 

सपा नेता ने भरोसा दिलाया कि वह इन बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाएंगे और हरसंभव मदद के लिए संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने अपील की कि सरकार इस मानवीय संकट को गंभीरता से लेते हुए तत्काल राहत एवं पुनर्वास की ठोस व्यवस्था करे।

 

Back to top button