
चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरुवार देर रात थाना बलुआ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, हवालात, CCTNS कार्यालय, विवेचना कक्ष और महिला हेल्प डेस्क सहित विभिन्न इकाइयों की स्थिति का जायजा लिया। एसपी ने रिकॉर्ड अपडेट रखने, साफ–सफाई बनाए रखने और कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए।
उन्होंने हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, मासिक निरीक्षण रजिस्टर और अपराध रजिस्टर की भी समीक्षा की। साथ ही रात्रि गश्त, पिकेटिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण और वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी पर भी जोर दिया।

