चंदौलीनिकाय चुनावराज्य/जिला
Chandauli news: निकाय चुनाव में सोनू किन्नर ने भी ठोंकी ताल, नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन, जानिए कौन हैं सोनू

चंदौली। नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर अध्यक्ष पद के लिए सोनू किन्नर ने भी सोमवार को बिलारीडीह तहसील कार्यालय पहुंचकर नामांकन किया। किन्नर समुदाय से नामांकन करने वाली एकमात्र प्रत्याशी हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में किन्नर समुदाय के लोग मौजूद रहे।
जिले की एकमात्र नगर पालिका पीडीडीयू नगर अध्यक्ष पद की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। नामांकन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। किन्नर समुदाय की गुरू हनुमानपुर निवासी सोनू किन्नर ने भी तहसील कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकत्र पत्र दाखिल किया। उन्होंने लोगों से समर्थन की अपील की। साथ ही यह भी कहा कि जनता ने मौका दिया तो नगर पालिका के विकास के साथ किन्नर समाज का भी भला करेंगी।