ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली के सीबीएसई स्कूलों में बनेंगी कौशल विकास लैब, कक्षा 6 से शुरू होंगे स्किल कोर्स

चंदौली। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। आने वाले तीन वर्षों में जिले के 41 सीबीएसई स्कूलों में कंपोजिट स्किल डेवलपमेंट लैब (Composite Skill Development Lab) की स्थापना की जाएगी, जिससे छात्रों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक दक्षताओं में भी पारंगत किया जा सकेगा।

 

फिलहाल इन 41 स्कूलों में कुल 67,977 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जो अब पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ स्किल बेस्ड कोर्स का भी लाभ उठा सकेंगे। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे के अनुरूप तैयार की गई है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है।

 

कक्षा 6 से 12 तक मिलेगा स्किल एजुकेशन का लाभ

CBSE के दिशा-निर्देशों के अनुसार, स्किल कोर्स कक्षा 6 से शुरू किए जाएंगे।

  • कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों के लिए 22 स्किल आधारित विषय
  • कक्षा 11 और 12 के लिए 43 विषय उपलब्ध कराए जाएंगे।
    स्कूल इन कोर्सों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने नियमित पाठ्यक्रम में शामिल कर सकेंगे।

 

रुचि आधारित चयन और प्रोजेक्ट आधारित मूल्यांकन

जिला समन्वयक गुरमीत कौर ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए प्रोजेक्ट आधारित स्किल मॉड्यूल तैयार किए गए हैं, जिन्हें वे अपनी रुचि के अनुसार चुन सकेंगे। मूल्यांकन भी उसी आधार पर किया जाएगा, जिससे छात्रों में व्यावहारिक समझ और नवाचार की सोच विकसित हो सकेगी।

 

शिक्षकों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण

इस योजना के सुचारु संचालन हेतु शिक्षकों और प्रधानाचार्यों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही हर जिले में एक जिला कौशल समन्वयक की नियुक्ति की जाएगी, जो तकनीकी और प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराएंगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!