ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : मुगलसराय में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ लामबंद हुए दुकानदार, धरने पर बैठे, आत्मदाह की दी चेतावनी

चंदौली। मुगलसराय के चकिया त्रिमुहानी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के विरोध में दुकानदार लामबंद हो गए हैं। दुकानदार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को धरने पर बैठ गए। इस दौरान एक दुकानदार रामचंद्र प्रजापति की तबीयत अचानक बिगड़ गई। मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने जांच की। प्रभावित दुकानदारों ने आत्मदाह की चेतावनी दी।

 

प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 50 वर्षों से यहां दुकानदारी कर रहे हैं और अचानक हटाए जाने से उनका परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। दुकानदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि कम से कम 15 फीट की जगह उनके लिए छोड़ी जाए ताकि वे अपनी जीविका चला सकें। व्यापारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी गुहार लगाई है कि उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उचित फैसला लिया जाए।

 

दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो वे आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे। उधर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। साफ कर दिया है कि सरकारी जमीन पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरने में अनिल गुप्ता बाबा, सुनील प्रजापति, आकाश, राजन प्रजापति, सुनील गुप्ता, सोनू गुप्ता सहित कई स्थानीय दुकानदार और व्यापारी शामिल रहे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!