ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एसजी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव “प्रतिभा-2024”, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी देश की सांस्कृतिक विविधता, नाटकों के भावपूर्ण मंचन से विद्यार्थियों ने जीता दिल

चंदौली। पीडीडीयू नगर के रवि नगर स्थित एसजी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव “प्रतिभा-2024” शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद साधना सिंह, विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल और चेयरपर्सन उमा अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देश की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया। वहीं सामाजिक, धार्मिक विषयों पर आधारित नाटकों से मन मोह लिया।

 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार तिवारी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों का विवरण दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई। बच्चों ने राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, मराठी जैसे विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियों के जरिए भारत की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाया। सांसद ने छात्रों में आत्मविश्वास और कौशल विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे मंच बच्चों को अपनी प्रतिभा और विचार प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान करते हैं। प्रबंध निदेशक ने कहा कि विद्यालय बच्चों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय के प्रयासों में सहयोग की अपील की।

 

इस अवसर पर डॉ अनिल यादव, पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, सनी अग्रवाल, राजा अग्रवाल, धर्मराज यादव, सतीश जिंदल, डॉ डीपी सिंह, बासुदेव यादव, सवरु यादव, विनय वर्मा, आशीष विद्यार्थी, अनिल अग्रवाल, आलोक सिंह, चंद्रकांत तिवारी आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!