fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : किसान विकास मंच ने कर्मनाशा कैनाल चलाने की मांग की, भोका कट सीसी नाली निर्माण का मुद्दा उठाया

चंदौली। किसान विकास मंच ने कर्मनाशा राइट कैनाल को चलाने, नहरों की सिल्ट सफाई को नवंबर-दिसंबर महीने में न करके, बल्कि अप्रैल-मई में कराने और भोका कट फीडर से पांच किलोमीटर तक आरसीसी नाली के निर्माण के लिए धन आवंटन की मांग की है। इसको लेकर किसानों का हस्ताक्षरयुक्त पत्रक सिंचाई विभाग के अधिकारियों और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह को सौंपा। समस्याओं पर गंभीरता से विचार करने की मांग की। चेताया कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।

 

किसान विकास मंच के संगठन मंत्री रामअवध सिंह ने बताया कि कर्मनाशा राइट कैनाल के कमांड एरिया में गेहूं के खेतों में पानी की कमी के कारण जमाव नहीं हो पा रहा है। इसके निदान के लिए कर्मनाशा राइट कैनाल को तुरंत चलाया जाए। इसके अतिरिक्त नहरों की सिल्ट सफाई नवंबर-दिसंबर में कराने की बजाय अप्रैल-मई में कराया जाए। भोका कट फीडर से पांच किलोमीटर तक आरसीसी नाली का निर्माण शीघ्र कराया जाए। किसानों की समस्याओं के शीघ्र निस्ताऱण की मांग की गई। भोका कट प्राकृतिक नाले तथा अतरसुहवा नाली के पांच किलोमीटर तक आरसीसी बनाने की मांग को लेकर पूर्व में भी किसान चकिया विधायक व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह के यहां बैठक कर चुके हैं। विधायक की ओर से इस दिशा में पहल का आश्वासन भी दिया गया है। इस दौरान रूपेंद्र चौहान, सरोज कुमार, रामचंद्र यादव, हरिश्चंद्र चौहान, रामजी यादव, अरविंद सिंह, उदयनाथ आदि मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!