
चंदौली। शहाबगंज थाना अंतर्गत अमरसीपुर गांव के पास सड़क किनारे 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त जसवंत यादव, निवासी अतायस्तगंज (थाना शहाबगंज) के रूप में हुई है।
युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जबकि शव के आसपास बड़ी मात्रा में खून बिखरा हुआ मिला। घटनास्थल पर हालात संदिग्ध बताए जा रहे हैं। लोग दुर्घटना या हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना को लेकर स्थानीय लोग तरह तरह के जायस लगा रहे हैं।