ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : निर्माणाधीन सड़क के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

चंदौली। पीडीडीयू नगर स्थित गुरुद्वारा के पास निर्माणाधीन सड़क पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। इससे सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 28 वर्ष बताई जा रही है, जिसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीपी सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पुलिस ने शव को मोर्चरी हाउस चंदौली में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में युवक की मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में पूछताछ कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को युवक की पहचान की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।

 

Back to top button
error: Content is protected !!