वाराणसी

सीएम योगी आज आएंगे वाराणसी, PM मोदी के प्रस्तावित काशी दौरे की परखेंगे तैयारियां

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी आएंगे और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित 24 मार्च के आगमन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रोटोकॉल के अनुसार, मुख्यमंत्री दोपहर 3.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंच अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

पीएम मोदी के प्रस्तावित 24 मार्च के दौरे की तैयारियों की समीक्षा के साथ ही लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं की जमीनी हकीकत भी जानेंगे। बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद देर रात होटल ताज गैंगज में शंघाई सहयोग संगठन के पर्यटन मंत्रियों के साथ डिनर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

सूत्रों के अनुसार, सीएम के आगमन के बाद पीएम के संभावित कार्यक्रम, जनसभा आदि को अंतिम रुप दिया जाएगा। इसके साथ ही पीएम के हाथों लगभग 1450 करोड़ रुपये से लोकार्पित व शिलान्यास होने वली परियोजनाओं पर भी मुहर लगेगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!