ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : शराब की दुकानों पर छापेमारी, लाइसेंस की जांच की, खराब मिला सीसीटीवी कैमरा

चंदौली। प्रशासनिक और पुलिस टीम ने सोमवार की शाम पीडीडीयू नगर में शराब की दुकानों की जांच की। इस दौरान लाइसेंस देखा और स्टाक का मिलान कराया। वहीं देशी शराब की दुकान के सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर देखना चाहा तो वो खराब मिला। अचानक छापेमारी से खलबली मची रही।

 

सोमवार की शाम अचानक  नायब तहसीलदार और मुगलसराय इंस्पेक्टर शराब की दुकानों पर पहुंचे। इस दौरान अनुज्ञापियों के लाइसेंस की जांच की। वहीं स्टाक और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले। सेल्समैन से शराब की बिक्री के बाबत पूछताछ की। अंग्रेजी शराब और बियर की दुकानों के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, लेकिन चतुर्भुजपुर स्थित देशी शराब की दुकान का कैमरा चेक करने की बात आई तो दुकानदार ने डीवीआर खराब होने की बात कह दी। नायब तहसीलदार ने बताया कि इनदिनों शराब की दुकानों के बाबत काफी शिकायतें मिल रही थीं। इसके चलते दुकानों की जांच की गई। अभियान समय-समय पर चलता रहेगा। गाइडलाइन के विपरीत काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!