ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एसडीएम ने नौगढ़ सीएचसी का किया निरीक्षण, डॉक्टर समेत 12 स्वास्थ्यकर्मी मिले गैरहाजिर, उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई  

चंदौली। जिले के नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में उपजिलाधिकारी आलोक कुमार के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों समेत 12 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से नदारद पाए गए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई। एसडीएम ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। वहीं कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

 

एसडीएम मंगलवार दोपहर लगभग 11:30 बजे अचानक सीएचसी नौगढ़ पहुंचे। इससे पहले उन्हें मरीजों से यह शिकायत मिली थी कि सुबह से अस्पताल में इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी और डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। इसी शिकायत की जांच के लिए वह स्वयं अस्पताल पहुंचे और सभी कर्मियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की।

 

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दो महिला डॉक्टरों ने उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर तो कर दिए थे, लेकिन वे अस्पताल में मौजूद नहीं थीं। इसके अलावा दो अन्य डॉक्टर भी 23 मई से लगातार अनुपस्थित पाए गए। वहीं, एक अन्य महिला चिकित्सक, कुछ स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वाय और एएनएम भी ड्यूटी से गायब मिले।

 

एसडीएम के अस्पताल में पहुंचने की सूचना मिलते ही कई डॉक्टर और अन्य कर्मचारी सीएचसी के पास स्थित अपने आवासों से भागकर कार्यस्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अनुपस्थिति दर्ज की जा चुकी थी। एसडीएम ने इस लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची तैयार कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी।

 

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो भी कर्मचारी अपने कर्तव्यों से विमुख पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण के बाद सीएचसी में हड़कंप की स्थिति बनी रही और बाकी कर्मचारी भी सजग हो गए।

 

Back to top button
error: Content is protected !!