चंदौलीप्रशासनराज्य/जिला

Chandauli News: गांव की समस्याएं गांव में ही होंगी हल, ग्राम पंचायत स्तर पर होगा समाधान दिवस का आयोजन, हर शुक्रवार दो पाली में निस्तारित होंगी समस्याएं

चंदौली। ग्राम पंचायत स्तर पर अब लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का निस्तारण गांव में ही किया जाएगा। इसके लिए जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई।

डीएम ने बताया कि अब तहसील दिवस या थाना दिवस में आने की जरूरत नहीं होगी। ग्रामीणों की भूमि विवाद सहित अन्य समस्याओं का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर ही किया जाएगा। इसके लिए लेखपाल और संबंधित पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि पंचायत स्तर पर समस्या का निस्तारण संभव नहीं है, तो खंड विकास अधिकारी व थानाध्यक्ष मौके पर निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे और थाना दिवस में मामले का समाधान किया जाएगा। अगर वहां भी निस्तारण न हो पाए, तो उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी संयुक्त निरीक्षण कर रिपोर्ट देंगे और प्रकरण को जनपद स्तर पर लाया जाएगा।

डीएम ने बताया कि समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक शुक्रवार को दो पाली में होगा। पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक गांव में और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरे गांव में आयोजित की जाएगी। इसमें भूमि विवाद के साथ-साथ आय, जाति, और विभिन्न योजनाओं से जुड़ी शिकायतों का भी निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग शिकायत/निस्तारण रजिस्टर बनाए जाएंगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार वीरा, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button