वाराणसी

वाराणसी में गंगा स्नान कर रहे चंदौली के दो युवक डूबे, मचा कोहराम

वाराणसी : चंदौली के कूढे खुर्द गांव के दो युवक की रानी घाट में गंगा में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। वहीं घटना क़ी सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया ।

बता दें कि कुढ़े खुर्द गांव निवासी सुभाष यादव उर्फ कल्लू (25) पुत्र कन्हैया यादव और शुभम यादव (18) पुत्र नंदलाल यादव रविवार की सुबह घाट पर घूमने गए थे। इसी बीच दोनों स्नान करने के लिए गंगा नदी मे उतरे। स्नान करने के दौरान दोनों गंगा में डूब गए।

लोगों ने इसकी सूचना पुईस और एनडीआरफ को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ गोताखोरों के माध्यम से युवकों की तलाश में जुट गयी । काफी मशक्त के बाद दोनों युवकों के शव को पानी से निकाला गया। उधर मौत क़ी सूचना के बाद परिवार के साथ गांव मे कोहराम मचा है। वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है।

Back to top button
error: Content is protected !!