चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

Chandauli News: सैयदराजा विधायक ने जीएसटी सुधार को बताया ऐतिहासिक, बाजार का भ्रमण कर व्यापारियों से की चर्चा

चंदौली । केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए जीएसटी सुधारों को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने ऐतिहासिक और जनहितैषी कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कर प्रणाली को सरल बनाकर उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों के लिए राहत लेकर आया है। विधायक ने सैयदराजा बाजार में भ्रमण कर व्यापारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए सुधारों से व्यापारियों पर कर का बोझ कम होगा, वहीं आम उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की वस्तुएं और सेवाएं पहले से अधिक किफायती दरों पर उपलब्ध होंगी।

उन्होंने इसे राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को गति देने वाला और विकसित भारत की दिशा में एक मजबूत कदम करार दिया। विधायक ने कहा कि रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे, जिससे मध्यम वर्ग और आम उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि बाढू जायसवाल, अमित अग्रहरि, अमित वर्मा, छोटू नागवंशी, और अजीत पांडे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button