
चंदौली। श्रावण मास की शिवरात्रि को देखते हुए चंदौली में श्रद्धालुओं की आवाजाही और भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस-प्रशासन ने 22 जुलाई मंगलवार शाम 6:00 बजे से 24 जुलाई गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह रूट डायवर्जन जनपद में सुचारु यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रभावी रहेगा।
इन मार्गों पर डायवर्जन
- आलमपुर अंडरपास:
चंदौली से वाराणसी की ओर जाने वाले सभी वाहन जो आलमपुर अंडरपास, आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा व मुगलसराय कस्बे से होकर जाते हैं, उन्हें आलमपुर अंडरपास से ही हाईवे NH-19 की ओर डायवर्ट कर अखरी बाईपास से वाराणसी भेजा जाएगा। - गोधना चौराहा:
बिहार, बबुरी व चंदौली से वाराणसी को जाने वाले सभी वाहन गोधना चौराहा से हाईवे NH-19 की ओर डायवर्ट होकर अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे। - चकिया तिराहा:
अलीनगर व चंदौली की ओर से आने वाले वाहन जो चकिया तिराहा व मुगलसराय होकर वाराणसी जाना चाहते हैं, उन्हें गंजी प्रसाद चौराहा से गोधना चौराहा होते हुए NH-19 पर भेजा जाएगा। - पड़ाव डायवर्जन:
मुगलसराय कस्बे से पड़ाव होकर वाराणसी जाने वाले वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट कर NH-19 होते हुए अखरी बाईपास से भेजा जाएगा। - बाह्य जनपद/पचफेडवा डायवर्जन:
वाराणसी, बाबतपुर एयरपोर्ट, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ व आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को पचफेडवा रिंग रोड से डायवर्ट किया जाएगा। - कटरिया तिराहा:
रामनगर पड़ाव की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। - साहूपुरी तिराहा:
रामनगर से पड़ाव होकर दुलहीपुर व मुगलसराय जाने वाले वाहन साहूपुरी तिराहा से व्यासनगर होते हुए एफसीआई तिराहा भेजे जाएंगे। - लंका मैदान तिराहा:
हाईवे से लंका मैदान होकर पड़ाव जाने वाले भारी वाहनों को लंका मैदान पर ही रोका जाएगा। - पीएसी तिराहा:
कटरिया व रामनगर की ओर से आने वाले वाहनों को पीएसी तिराहे से कटरिया व NH-19 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। - एफसीआई गोदाम तिराहा:
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से पड़ाव की ओर जाने वाले सभी वाहनों को एफसीआई तिराहे से व्यासनगर व साहूपुरी रोड होते हुए रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। किसी भी वाहन को पड़ाव में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।