fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : श्रावण शिवरात्रि पर चंदौली में रूट डायवर्जन, 22 से 24 जुलाई तक रहेगा लागू, जानिये किन मार्गों पर नहीं जाएंगे वाहन

चंदौली। श्रावण मास की शिवरात्रि को देखते हुए चंदौली में श्रद्धालुओं की आवाजाही और भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से पुलिस-प्रशासन ने 22 जुलाई मंगलवार शाम 6:00 बजे से 24 जुलाई गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह रूट डायवर्जन जनपद में सुचारु यातायात और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रभावी रहेगा।

 

इन मार्गों पर डायवर्जन

  1. आलमपुर अंडरपास:
    चंदौली से वाराणसी की ओर जाने वाले सभी वाहन जो आलमपुर अंडरपास, आलमपुर तिराहा, चकिया तिराहा व मुगलसराय कस्बे से होकर जाते हैं, उन्हें आलमपुर अंडरपास से ही हाईवे NH-19 की ओर डायवर्ट कर अखरी बाईपास से वाराणसी भेजा जाएगा।
  2. गोधना चौराहा:
    बिहार, बबुरी व चंदौली से वाराणसी को जाने वाले सभी वाहन गोधना चौराहा से हाईवे NH-19 की ओर डायवर्ट होकर अखरी बाईपास से वाराणसी जाएंगे।
  3. चकिया तिराहा:
    अलीनगर व चंदौली की ओर से आने वाले वाहन जो चकिया तिराहा व मुगलसराय होकर वाराणसी जाना चाहते हैं, उन्हें गंजी प्रसाद चौराहा से गोधना चौराहा होते हुए NH-19 पर भेजा जाएगा।
  4. पड़ाव डायवर्जन:
    मुगलसराय कस्बे से पड़ाव होकर वाराणसी जाने वाले वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट कर NH-19 होते हुए अखरी बाईपास से भेजा जाएगा।
  5. बाह्य जनपद/पचफेडवा डायवर्जन:
    वाराणसी, बाबतपुर एयरपोर्ट, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ व आजमगढ़ जाने वाले वाहनों को पचफेडवा रिंग रोड से डायवर्ट किया जाएगा।
  6. कटरिया तिराहा:
    रामनगर पड़ाव की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
  7. साहूपुरी तिराहा:
    रामनगर से पड़ाव होकर दुलहीपुर व मुगलसराय जाने वाले वाहन साहूपुरी तिराहा से व्यासनगर होते हुए एफसीआई तिराहा भेजे जाएंगे।
  8. लंका मैदान तिराहा:
    हाईवे से लंका मैदान होकर पड़ाव जाने वाले भारी वाहनों को लंका मैदान पर ही रोका जाएगा।
  9. पीएसी तिराहा:
    कटरिया व रामनगर की ओर से आने वाले वाहनों को पीएसी तिराहे से कटरिया व NH-19 की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
  10. एफसीआई गोदाम तिराहा:
    पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से पड़ाव की ओर जाने वाले सभी वाहनों को एफसीआई तिराहे से व्यासनगर व साहूपुरी रोड होते हुए रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। किसी भी वाहन को पड़ाव में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

Back to top button