
चंदौली। दो दिनों से बूंदाबादी और कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल है। ऐसे में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने पीडीडीयू नगर में रैनबसेरों का भ्रमण किया। उन्होंने रैनबसेरों में ठंड से बचाव की तैयारी देखी। इस दौरान नगर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों से रैनबसेरों में इंतजाम के बारे में जानकारी ली। रैनबसेरे में रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध पाई गईं। डीएम ने कहा कि किसी भी गरीब असहाय एवं बेसहारा व्यक्ति को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष से खान-पान आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं आगंतुक रजिस्टर भी चेक किया। पानी एवं शौचालय की व्यवस्था ठीक पाई गई। उन्होंने आगंतुकों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने तथा निरंतर साफ-सफाई कराने व अलाव जलवाने के निर्देश दिए।